Monday, April 24, 2017

मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ - दाग (१९७३)



गीत : मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ / Mere Dil Mein Aaj Kya Hai 
गीतकार :  साहिर लुधियानवी,/ Lyricist :   Saahir Ludhiyanvi
गायक : किशोर कुमार, Singer : Kishore Kumar, 
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, Music Director :   Laxmikant Pyarelal, 
चित्रपट : दाग  (१९७३) / Movie : Daag (1973)
अदाकार: राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर / Actors: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore





मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ
तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में ...

मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा \- (२)
मेरा प्यार कह रहा है,
मैं तुझे खुदा बना दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...

कोई ढूँढ्ने भी आए, तो हमें ना ढूँढ़ पाए \- (२)
तू मुझे कहीं छुपा दे,
मैं तुझे कहीं छुपा दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...

मेरे बाज़ुओं मे आकर, तेरा दर्द चैन पाए \- (२)
तेरे गेसुओं मे छुपकर,
मैं जहाँ के ग़म भुला दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...


गीत : ओ मेरे दिल के चैन / O Mere Dil Ke Chain 
गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी,/ Lyricist :  Majrooh Sultanpuri
गायक : किशोर कुमार, Singer : Kishore Kumar, 
संगीतकार : राहुल देव बर्मन, Music Director :  Rahul Dev Burman,
चित्रपट : मेरे जीवन साथी  (1972 ) / Movie : Mere Jeevan Saathi (1972)
अदाकार: राजेश खन्ना, तनुजा/ Actors: Rajesh Khanna, Tanuja




ओ मेरे, दिल के चैन,
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ...

आपका अरमाँ आपका नाम, मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलको के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखो में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ...

यूँ तो अकेला ही अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं
मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये
अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन ...

मेरे मेहबूब कयामत होगी - मि. एक्स इन बॉम्बे (१९६४)




गीत : मेरे मेहबूब कयामत होगी / Mere Mehboob Qayamat Hogi
गीतकार : आनंद बक्षी, / Lyricist : Anand Bakshi, 
गायक : किशोर कुमार, Singer : Kishore Kumar, 
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, Music Director : Laxmikant Pyarelal, 
चित्रपट : मि. एक्स इन बॉम्बे (१९६४) / Movie : Mr. X in Bombay (1964) 
अदाकार: किशोर कुमार, कुमकुम / Actors: Kishore Kumar , Kumkum








मेरे महबूब क़यामत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मुहब्बत होगी

नाम निकलेगा तेरे ही लब से
जान जब इस दिल-ए-नादान से रुखसत होगी
मेरे महबूब…

तेरी गली मैं आता सनम
नग़मे वफ़ा के गाता सनम
तुझ से सुना ना जाता सनम
अब आ पहुंचा आया हूँ मगर
ये कह कर मैं दीवाना
ख़त्म अब आज ये वहशत होगी
आज रुसवा…

मेरे सनम के दर से अगर
बद-ए-सबा हो तेरा गुज़र
कहना सितमगर कुछ है खबर
तेरा नाम लिया
जब तक भी जिया
ऐ शम्मा तेरा परवाना
जिससे अब तक तुझे नफ़रत होगी
आज रुसवा…

मेरे महबूब…

Sunday, April 23, 2017

प्यार माँगा है तुम ही से, ना इन्कार करो - कॉलेज गर्ल (१९७८)



गीत: प्यार माँगा है तुम ही से, ना इन्कार करो / Pyar Manga Hai Tumhi Se
गीतकार : शिव कुमार सरोज, / Lyricist : Shiv Kumar Saroj,
गायक : किशोर कुमार, Singer : Kishore Kumar,
संगीतकार : बप्पी लाहिरी, Music Director : Bappi Lahiri,
चित्रपट : कॉलेज गर्ल (१९७८) Movie : College Girl (1978)





प्यार माँगा है तुम्हीं से
ना इनकार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से
ना इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो
इकरार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से
ना इनकार करो
कितनी हसी है रात,
दुल्हन बनी है रात
मचले हुए जज्बात,
बात ज़ारा होने दो
मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्ही से
ना इनकार करो
पहले भी तुम्हें देखा,
पहले भी तुम्हें चाह|
इतना हसीं पाया,
साथ हसीं होने दो
मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्ही से
ना इनकार करो
कितना मधुर सफ़र है,
तू मेरा हमसफ़र है
बीते हुए वो दिन
ज़रा याद करो
मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्ही से
ना इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो
इकरार करो

Friday, April 15, 2011

कहता है मेरा ये दिल पिया, कोई है कोई है ही नहीं

चित्रपट : जीन्स
संगीतकार ए. आर. रहमान
गीतकार जावेद अख्तर
गायिका : कविता कृष्णमुर्ती



कहता है मेरा ये दिल पिया कोई है कोई है ही नहीं
काया है तू छाया हूँ मैं तू न हो तो मैं भी नहीं
तू न हो तो मैं भी नहीं
चूड़ी जो खनके तो कहतें हैं खन\-खन
घुँघरू जो छनके तो कहते हैं छन\-छन
खन\-खन हो य फिर छन\-छन हो
मतलब इनका है जब तक हों दो
मैं भी हूँ तब तक जब तक तुम हो
जो सच है वो तुम मान ही लो
सुबह के पल या शाम के हों दिन तो सारा एक हि है
दो आँखों से देखें हम फिर भी नज़ारा एक ही है
दिल हैं दो लेकिन सनम प्यार की धारा एक ही है


कहता है मेरा ये दिल पिया कोई है कोई है ही नहीं
कोई है कोई है ही नहीं


सुनी कहानी है ये पुरानी हंसों का राजा हंसों की रानी
फिरते हैं एक संग हर पल ही
नैन में जब एक नीर भर आये जुड़वाँ आँख भी नीर बहाये
प्यार की हो मन में जल थल भी
कहने को दो जिस्म सही लेकिन बस इक जान हैं हम
कहने को हम दो सपनें हैं लेकिन इक अरमान हैं हम
इतना प्यार हुआ कैसे सोच के ख़ुद हैरान हैं हम
कहता है मेरा ये दिल पिया \-२
कहता है मेरा ये दिल पिया कोई है कोई है ही नहीं
कोई है कोई है ही नहीं

काया है तू छाया हूँ मैं तू न हो तो मैं भी नहीं
तू न हो तो मैं भी नहीं

Tuesday, April 28, 2009

हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे

Film: Safar ()
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Indeevar
Singer (s): Lata
Starring: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore



***************************************
हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नय्या, सामने थे किनारे
हम थे जिनके सहारे ...

क्या मुहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की हैं दीवारें, जो भी चाहे गिरा दे
जो भी चाहे गिरा दे
हम थे जिनके सहारे ...

है सभी कुछ जहाँ में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कमनसीबी, हमको ना कुछ भी मिला है
हमको ना कुछ भी मिला है
हम थे जिनके सहारे ...

यूँ तो दुनिया बसेगी, तनहाई फिर भी डसेगी
जो ज़िंदगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
वो कमी तो रहेगी
हम थे जिनके सहारे ...
***************************************

ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम

Film: Aankhen (1968)
Music: Ravi
Lyrics: Sahir
Singer (s): Lata
Starring: Dharmendra, Mala Sinha



***************************************
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
रहने दे अभी थोड़ा सा धरम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों पे करम ...

ग़ैरों के थिरकते शानों पर, ये हाथ गँवारा कैसे करें
हर बात गंवारा है लेकिन, ये बात गंवारा कैसे करें
ये बात गंवारा कैसे करें
मर जाएंगे हम, मिट जाएंगे हम
ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों पे करम ...

हम भी थे तेरे मंज़ूर-ए-नज़र, दिल चाहा तो अब इक़रार न कर
सौ तीर चला सीने पे मगर, बेगानों से मिलकर वार न कर
बेगानों से मिलकर वार न कर
बेमौत कहीं मर जाएं न हम
ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों पे करम ...

हम चाहनेवाले हैं तेरे, यूँ हमको जलाना ठीक नहीं
मह्‌फ़िल में तमाशा बन जाएं, इस दर्जा सताना ठीक नहीं
इस दर्जा सताना ठीक नहीं
ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर, ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों पे करम ...
***************************************