skip to main
|
skip to sidebar
Khadus
Monday, April 27, 2009
माझ्या आवडीच्या गाण्यांची यादी
खडूस लेखन राहू द्या... पण माझ्या आवडीची सगळी उत्कृष्ट गाणी इथे देण्याचा प्रयत्न करणार आहे.
माझ्या आवडीच्या गाण्यांची यादी पाहून कोणी मला खडूस म्हणणार नाही याची खात्री आहे
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Followers
Blog Archive
►
2017
(4)
►
April
(4)
►
2011
(1)
►
April
(1)
▼
2009
(90)
▼
April
(90)
हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं
लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये
दो दिल टूटे दो दिल हारे
बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है
मैं तो तुम संग, नैन मिला के हार गई सजना
चांद फिर निकला, मगर तुम न आये
नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाए
रसिक बलमा, हाय, दिल क्यों लगाया
दिल में तुझे बिठाके, कर लूँगी मैं बन्द आँखें
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया, साथ होगा
प्यार किया तो डरना क्या
ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं
मुझे तुम याद करना और मुझ को याद आना तुम
दोनों ने किया था प्यार मगर
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया
चलो इक बार फिर से, अजनबी बन जाएं हम दोनो
छू लेने दो नाज़ुक होठों को
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
चांद फिर निकला, मगर तुम न आये
दिल की ये आरज़ू थी कोई दिलरुबा मिले
बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है
अखियों के झरोखों से, मैने देखा जो सांवरे
आज पुरानी राहों से, कोई मुझे आवाज़ न दे
आँखों से जो उतरी है दिल में
आ जा के इन्तज़ार में, जाने को है बहार भी
तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर, हमें याद रखना
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे
जिस गली में तेरा घर न हो बालमा
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल
दोस्त दोस्त ना रहा
आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
दिल के टुकड़े टुकड़े करके मुस्कुराते चल दिये
तू जो मेरे सुर में
तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
ज़िंदगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
ये जो मुहब्बत है, ये उनका है काम
तुम बिन जाऊँ कहाँ,
तुम आ गए हो नूर आ गया है
तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती नज़ारे हम क्या देखें
तेरे चेहरे में वो जादू है, बिन डोर खिंचा जाता हूँ
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई, शिकवा, तो नहीं, शिकवा नहीं
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
सुनिये, कहिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार ह...
सारा प्यार तुम्हारा, मैने बाँध लिया है आँचल में
रात कली एक ख्वाब में आई, और गले का हार हुई
प्यार माँगा है तुम्हीं से, न इनकार करो
प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है
फूलों के रंग से, दिल की कलम से
पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाये
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना
ओ मेरे, दिल के चैन,
नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
मुझे तुम याद करना और मुझ को याद आना तुम
मेरी भीगी-भीगी सी, पलकों पे रह गए
मेरे नसीब में ऐ दोस्त, तेरा प्यार नहीं
मेरे दिल में आज क्या है, तू कहे तो मैं बता दूँ
मेरा तुझ से है पहले का नाता कोई
मैं शायर बदनाम, हो मैं चला, मैं चला
कोई होता जिसको अपना, हम अपना कह लेते यारों
खिलते हैं गुल यहाँ, खिलके बिखरने को
जीवन से भरी तेरी आँखें
जीवन के सफ़र में राही, मिलते हैं बिछड़ जाने को
जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया
इस मोड़ से जाते हैं
इन्तहा हो गई, इंतज़ार की
हमें तुम से प्यार कितना, ये हम नहीं जानते
हमें और जीने की चाहत न होती अगर तुम न होते
हम बेवफ़ा हरगिज़ न थे
गुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम
दिये जलते हैं, फूल खिलते हैं
दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
दिल ऐसा किसीने मेरा तोड़ा
दिल आज शायर है, ग़म आज नग़मा है
चूड़ी नहीं ये मेरा, दिल है, देखो देखो टूटे ना
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रस्तें हैं
चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रस्तें हैं, तुम कभी तो म...
अजनबी, तुम जाने पहचाने से लगते हो
आप की आँखों में कुछ महके हुए से राज़ है
आने वाला पल जाने वाला है
आँखों में हमने आप के सपने सजाये हैं
माझ्या आवडीच्या गाण्यांची यादी
►
2008
(1)
►
November
(1)
No comments:
Post a Comment