Film: Mere Apne (1971)
Music: Salil Choudhary
Lyrics: Gulzar
Singer (s): Kishore
Starring: Vinod Khanna, Shatrughan Sinha, Meena Kumari
**************************
कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना
आँखों में नींद न होती
आंसू ही तैरते रहते
ख़्वाबों में जागते हम रात भर
कोई तो ग़म अपनाता
कोई तो साथी होता
कोई होता जिसको अपना...
भूला हुआ कोई वादा
बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती है रात भर
कोई दिलासा होता
कोई तो अपना होता
कोई होता जिसको अपना...
***************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment