Tuesday, April 28, 2009

जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया

Film: Shakti (1982)
Music: R D Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singer (s): Lata, Kishore
Starring: Dilip Kumar, Rakhee, Amitabh Bachchan, Smita Patil, Amrish Puri
*************************************
जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया
हम सोचते ही रह गए और प्यार हो गया (२)

गुलशन बनीं गलियाँ सभी
फूल बन गए कलियाँ सभी (२)

लगता है मेरा सेहरा तय्यार हो गया
हम सोचते ...

तुमने हमे बेबस किया
दिल ने हमे धोखा दिया
उफ़ तौबा जीना कितना दुश्‍वार हो गया
हम सोचते ...

हम चुप रहे कुछ न कहा
कहने को क्या बाक़ी रहा
बस आँखों ही आँखों में इक़रार हो गया
*************************************

No comments: