Film: Aa Gale Lag Ja (1973)
Music: R D Burman
Lyrics: Sahir
Singer (s): Kishore, Sushma Shreshtha
Starring: Shashi Kapoor, Sharmila, Shatrughan Sinha, Master Tito
***************************************
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना, माने तू या माने ना
देखो अभी खोना नहीं, कभी जुदा होना नहीं
हरदम यूँ ही मिले रहेंगे दो नैन
वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने ना, माने तू या माने ना
वादे गये बातें गईं, जागी जागी रातें गईं
चाह जिसे मिला नहीं, तो भी कोई गिला नहीं
अपना तो क्या जिये मरे चाहे कुछ हो
तुझको तो जीना रास आ गया
जाने तू या जाने ना, माने तू या माने ना
तेरा मुझसे ...
***************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment