Tuesday, April 28, 2009

ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर

Film: Yahudi (1958)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shahryar
Singer (s): Mukesh
Starring: Sohrab Modi, Dilip Kumar, Meena Kumari
*************************************
दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है ...

दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है ...

ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है ...
*************************************

5 comments:

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह said...

Good effort for amar songd of Hindi film.
My best wishes for your efforts.
Dr.Bhoopendra

shama said...

One of the best songs sung by Mukesh...& lovely, simple, soothing lylics..
Shubhkamnayo sahit swagat hai..
A humble request...if you could do away with word verification..
shama

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

old is gold vts, narayan narayan

MAYUR said...

आपके ब्लॉग की सामग्री काफी अच्छी लगी, आप अच्छा लिखते हैं ,
साथ ही आपका चिटठा भी खूबसूरत है ,

यूँ ही लिखते रही हमें भी उर्जा मिलेगी ,

धन्यवाद
मयूर
अपनी अपनी डगर

सागर said...

Thank you all friends for your precious comments..... Sagar
keep visiting... I will update few more beautiful Hindi Songs