Film: Yahudi (1958)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shahryar
Singer (s): Mukesh
Starring: Sohrab Modi, Dilip Kumar, Meena Kumari
*************************************
दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है ...
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है ...
ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
ये मेरा दीवानापन है ...
*************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
Good effort for amar songd of Hindi film.
My best wishes for your efforts.
Dr.Bhoopendra
One of the best songs sung by Mukesh...& lovely, simple, soothing lylics..
Shubhkamnayo sahit swagat hai..
A humble request...if you could do away with word verification..
shama
old is gold vts, narayan narayan
आपके ब्लॉग की सामग्री काफी अच्छी लगी, आप अच्छा लिखते हैं ,
साथ ही आपका चिटठा भी खूबसूरत है ,
यूँ ही लिखते रही हमें भी उर्जा मिलेगी ,
धन्यवाद
मयूर
अपनी अपनी डगर
Thank you all friends for your precious comments..... Sagar
keep visiting... I will update few more beautiful Hindi Songs
Post a Comment