Film: College Girl (1978)
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: Shiv Kumar Saroj
Singer (s): Kishore
Starring: Sachin, Bindiya Goswami, Rita Bhaduri
***************************************
प्यार माँगा है तुम्हीं से, न इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो, इक़रार करो
कितनी हसीं है रात, दुल्हन बनी है रात (२)
मचले हुए जज़बात, बात ज़रा होने दो
मुझे प्यार करो (२)
प्यार माँगा है तुम्हींसे, न इनकार करो
पहले भी तुम्हें देखा, पहले भी तुम्हें चाहा (२)
इतना हसीं न पाया, साथ हसीं होने दो
मुझे प्यार करो (२)
प्यार माँगा है तुम्हींसे, न इनकार करो
कितना मधुर सफ़र है, तू मेरा हमसफ़र है (२)
बीते हुए वो दिन, ज़रा याद करो
मुझे प्यार करो (२)
प्यार माँगा है तुम्हींसे, न इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो, इक़रार करो
***************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment