Film: Kati Patang ()
Music: R D Burman
Lyrics: Anand Bakshi
Singer (s): Kishore
Starring: Rajesh Khanna, Asha Parekh
******************************************
प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
प्यार दीवाना...
(शमा कहे परवाने से, परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ ) - (२)
वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
(रहे कोई सौ परदों में, डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराये, कोई सनम से ) - (२)
आ ही जाता है जिसपे दिल आना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
(सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन, मेरे महबूब ) - (२)
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है
हर खुशी से, हर ग़म से, बेगाना होता है
******************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment