Film: Baaton Baaton Mein (1979)
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Amit Khanna
Singer (s): Kishore, Asha
Starring: Amol Palekar, Tina Munim
*****************************************
कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा
कि: ये पहली नज़र का उफ़ क्या असर है
तुम्हारी कसम डगमगाए से हम हैं
आ: ल र ल ल ल र ल ल र ल ल ल र ल
कि: नहीं जिसपे काबू ये है कैसा जादू
मेरे लिए तो सच भी भरम है
कि: सुनिये
आ: कहिये, कहिये
कि: सुनिये, सुनिये
आ: कहिये, कहिये न?
कि: सुनिये, कहते सुनते बातों बातों में प्यार हो जाएगा
कि: घटा चाँद बिजली बरखा पवन में
छमी हो तुम मेरी हर कल्पना में
आ: तारीफ़ मेरी इतनी करो न
उड़ने लगूँ मैं कहीं आस्मां में
*****************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment