Tuesday, April 28, 2009

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल

Film: Chhoti Behan (1959)
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Bharat Vyas
Singer (s): Mukesh
Starring: Rehman, Balraj Sahni, Nanda, Shyama
********************************************
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल
दुनिया बड़ी है संगदिल
चांदनी आई घर जलाने
सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल

बन के टूटे यहाँ, आरज़ू के महल
ये ज़मीं, आसमाँ, भी गए हैं बदल
कहती है ज़िंदगी, इस जहाँ से निकल
जाऊं कहाँ बता ऐ दिल ...

हाय इस पार तो, आँसुओं की डगर
जाने उस पार क्या, है किसे ये खबर
ठोकरें, खा रही, हर कदम पर नज़र
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल ...
********************************************

No comments: