Tuesday, April 28, 2009

आ जा के इन्तज़ार में, जाने को है बहार भी

Film: Halaaku ()
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shailendra
Singer (s): Rafi, Lata
Starring: Ajit, Meena Kumari, Pran
**********************************
आ जा के इन्तज़ार में, जाने को है बहार भी
तेरे बगैर ज़िन्दगी, दर्द बन के रह गई

अरमान लिये बैठे हैं हम
सीने में है तेरा ही ग़म
तेरे दिल से प्यार की वो तड़प किधर गई
आ जा के इन्तज़ार ...

दिल की सदा पे ऐ सनम
बढ़ते गए मेरे कदम
अब तो चाहे जो भी हो दिल तुझे मैं दे चुकी
आ जा के इन्तज़ार ...
**********************************

No comments: