Tuesday, April 28, 2009

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

Film: Do Badan ()
Music: Ravi
Lyrics: Shakeel
Singer (s): Lata
Actor : Aasha Parekh


**********************************
लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये

दिल में गये हैं, ग़म के सिंगार कर के
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये
लो आ गयी उनकी याद ...

रूठी हैं आज हम से, तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये
लो आ गयी उनकी याद ...

लौ थरथरा रही है, अब शम्म-ए-मुहब्बत की
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद ...
**********************************

No comments: