Film: Daag (1973)
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Sahir
Singer (s): Kishore
Starring: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore, Rakhee
*****************************************
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ
तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में ...
मुझे देवता बनाकर, तेरी चाहतों ने पूजा - (२)
मेरा प्यार कह रहा है,
मैं तुझे खुदा बना दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...
कोई ढूँढ्ने भी आए, तो हमें ना ढूँढ़ पाए - (२)
तू मुझे कहीं छुपा दे,
मैं तुझे कहीं छुपा दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...
मेरे बाज़ुओं मे आकर, तेरा दर्द चैन पाए - (२)
तेरे गेसुओं मे छुपकर,
मैं जहाँ के ग़म भुला दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर ...
*****************************************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment