Monday, April 27, 2009

मुझे तुम याद करना और मुझ को याद आना तुम

Film: Mashaal (1984)
Music: Hridaynath
Lyrics:
Singer (s): Kishore, Lata
Starring: Anil Kapoor and Rati Agnihotri
*********************************************
मुझे तुम याद करना और मुझ को याद आना तुम
मै इक दिन लौट आऊंगा ये मत भूल जाना तुम

अकेली होगी तुम देखो कहीं ऐसा ना हो जाए
जो अब होठों पे है मुसकान वो मुसकान खो जाए
ज़रा लोगों से मिलना तुम ज़रा हंसना हंसाना तुम
मै इक दिन लौट ...

अगर लड़की तुम्हें कोई मिले जो खूबसूरत हो
तुम्हारी दोस्ती की शायद उसको भी ज़रूरत हो
अगर वो पास आये मुस्कुराये मुस्कुराना तुम
मगर तुम लौट के आओगे ये मत भूल जाना तुम
*********************************************

No comments: